पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड

30 जून को फिर से गूंजेगी पुरानी पेंशन की मांग

 

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वाहन और राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत के नेतृत्व में देश भर के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई के लिए कमर कस रहे हैं। आने वाली 30 जून को कर्मचारियों ने पुनः ट्विटर के माध्यम से अपनी मांग को सरकार के समक्ष रखने का निर्णय किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने प्रेस को बताया की कार्मिक के जीवन से जुड़ी अहम व एकमात्र मांग लगातार मोर्चे के माध्यम से उठाई जा रही है आने वाली 30 जून राष्ट्रीय ट्विटर ट्रेंड अभियान को सभी कर्मचारियों से निवेदन है कि सरकार के समक्ष #RestoreOldPension
#NPS_QUIT_INDIA ट्वीट कर सरकारों अवश्य टैग करें ।

बागेश्वर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक पांडे ने बताया कि कोरोना काल के कारण हर सम्भव प्लेटफॉर्म से आवाज़ को बुलंद किया जा रहा है। आने वाली 30 तारीख को सभी कर्मचारी इस अभियान का हिस्सा बन ट्वीट अवश्य करें।

पौड़ी से गढ़वाल मंडल अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा है कि कर्मचारियों की लगातार अनदेखी के कारण आज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हर जगह मुखर हैं । ज्यादतियों की भी एक सीमा होती है जिस के अधिक होने पर इंकलाबी तेवर अपनाने ही होते हैं।

रुद्रप्रयाग से गढ़वाल मंडल महसचिव नरेश भट्ट ने कहा कि अति की इति अवश्य होती है। इस नई पेंशन योजना के कारण कर्मचारी आज वृद्धावस्था पेंशन से भी कम पेंशन प्राप्त कर रहा है। यह सरकारी सेवानिवृत कर्मचारी के लिए शर्म की स्थिति है कि वह वर्षों तक वेतन पाने के बाद सेवानिवृति के बाद दर दर भटक रहा है।

गढ़वाल मंडल संयुक्त सचिव सौरभ नौटियाल ने कहा कि युवावस्था में तो हम वेतन से गुज़ारा कर सकते हैं लेकिन जब रिटायर हो जाएंगे तब नई पेंशन के कारण दिल्ली बम्बई जाकर नौकरी ढूंढनी पड़ेगी।

गढ़वाल मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलवर रावत ने कहा ये मांग मात्र कर्मचरियों से ही नहीं जुड़ी बल्कि उन शहीदों से भी जुड़ी है जिन्होंने ऐसे राज्य का सपना देखा था जिसमें समाजवाद और कल्याणकारी राज्य के बीज थे। वर्षो से जो राज्य सरकारी वेतन और पेंशन से चल रहा है अब उसके विकास के लिए अपनी सेवा देने वालो के लिए भी राज्य में रहना मुश्किल है।

गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप जुयाल ने कहा कि अब टालमटोल का समय नहीं है सरकार को तुरंत इस वाजिब मांग को लागू कर देना चाहिए क्योंकि शेयर मार्केट में लगे इस पेंशन के पैसे में रोजाना घाटा उठाना पड़ रहा है। फायदा तो कहीं नजर ही नहीं आ रहा। क्या पैसा बचेगा और क्या पेंशन बनेगी।

गढ़वाल से पौड़ी जनपद के महसचिव भवान सिंह नेगी ने कहा कि पेंशन वह प्रतिफल है जिसे वर्षों की ईमानदारी से की गई सेवा के बाद प्राप्त किया जाता है यह कोई एहसान नहीं है जो सरकार हम पर कर रही है।

गढ़वाल मंडल से संगठन मंत्री दीपक गोड़ियाल ने कहा कि संगठन ने बहुत ही कम समय मे हज़ारों लाखो कर्मचारियो की मांग को ईमानदारी से उठाया है। विभिन्न जमीनी कार्यक्रम करके लगातार मुद्दे को चर्चा में बनाये रखा है। आने वाली 30 तारीख अहम है इस दिन सारी दुनिया को पता चल जाएगा कि वर्षो तक ईमानदारी से सेवा करने वाले कर्मचारी के साथ कितना बड़ा अन्याय हो रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!