पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल बीजेपी में हुए शामिल, कांग्रेस को बड़ा झटका
कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रहे दिनेश अग्रवाल कांग्रेस को छोड़ बीजेपी के हो गए है, बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई, अग्रवाल काफी समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे, कांग्रेस के नेता उन्हें समझाने बुझाने गए मगर बात नही बनी, आखिर वो बीजेपी में शामिल हो गए है, जबकि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में उनका भी नाम शामिल था, दिनेश अग्रवाल ने ठीक चुनावो के मध्य अपने समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर लिया है, वही कांग्रेस की अनुशासन समिती ने पार्षद राजेश परमार और दिनेश अग्रवाल को 06 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस के मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि ये लोग कुछ समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है, कुछ तो मजबूरी रही होगी वरना हर कोई बेवफा नहीं होता, रावत ने कहा 07 बार विधायक का टिकट पाने वाले, मेयर का पद पाने वाले, मंत्री जैसे अहम पदो पर रहे व्यक्ति को पार्टी का साथ ऐसे वक्त में नहीं छोड़ना था।
चुनाव के समय कांग्रेस के लिए एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है।