डेंगू की महामारी से भी जल्द पार पाएंगे, स्वयं कर रहा हूं निगरानी : मुख्यमंत्री धामी
डेंगू की महामारी से भी जल्द पार पाएंगे, स्वयं कर रहा हूं निगरानी : मुख्यमंत्री धामी
मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर बड़ी संख्या में युवाओं ने किया रक्तदान
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में डेंगू की रोकथाम के लिए राज्य सरकार गंभीर है। जिस प्रकार कोरोना की महामारी से राज्य ने पार पाया है, उसी प्रकार डेंगू से भी जल्द ही पार पा लिया जाएगा। नगर विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग समेत सभी सम्बंधित विभाग डेंगू के संक्रमण से निबटने के लिए जुटे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं हर रोज सरकार के स्तर से उठाए गए कदमों की निगरानी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने रायपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में 300 युवाओं के रक्तदान करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया है। यह रक्त डेंगू के संक्रमण से जूझ रहे लोगों के जीवन को बचाने के काम आएगा। डेंगू के महामारी का रूप लेने से ब्लड बैंकों में आसानी से खून की उपलब्धता नहीं थी।
मुख्यमंत्री ने डेंगू के संक्रमण से बचाव के लिए आम लोगों से भी आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही इस महामारी से लड़ा जा सकता है। घरों के आसपास कहीं भी पानी का जमाव न होने दें और साफ सफाई का पूरा ख्याल रखें।