पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

स्लाइडर

धामी कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में अब बालक का जन्म होने पर भी मिलेगी किट

कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, मुख्य सचिव एसएस संधू ने दी जानकारी।

औद्योगिक विकास विभाग के अंतर्गत अब केवल सीडा ही करेगा उद्योगों के नक्शे पास।

खाद्य विभाग के अंतर्गत अंत्योदय एवं बीपीएल कार्ड धारकों को 8 रुपये की दर से प्रतिमाह मिलेगा 1 किलो iodised नमक।

समान नागरिक सहिंता के अंतर्गत अब तक समिति द्वारा लिए गए निर्णयों को कैबिनेट ने किया अनुमोदित।

संस्कृति, धर्मस्व एवं तीर्थाटन विभाग के अंतर्गत बद्री-केदारनाथ मंदिर समिति में कार्मिकों एवं धार्मिक के लिए दो नियमावली को मंजूरी।

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में अब बालक का जन्म होने पर भी मिलेगी किट।

आवास विकास विभाग के अंतर्गत ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के आसपास बेहतर टाऊन शिप विकसित हों, इस हेतु 11 कस्बों में आगामी एक वर्ष के लिए रोक। 400 मीटर की दूरी तय, मास्टर प्लान से होगा विकास। ऋषिकेश, शिवपुरी, ब्यासी, सिराला, चिल्लामल्ला, मलेथा, श्रीनगर, धारी देवी, पिलानी, घोल तीर, गौचर में लगाई रोक।

परिवहन निगम में मृतक आश्रितों के 195 पद जो कि पूर्व में फ्रीज किया गया था, उन्हें डीफ्रीज किया गया।

आवास विभाग के अंतर्गत भवन निर्माण एवं विकास उपविधि में संशोधन को मंजूरी। छोटे नाले से 5 मीटर की दूरी पर बना सकेंगे पेट्रोल पंप।

कर्मचारी सामूहिक बीमा योजना में प्रीमियम की दरों में संशोधन को दी गई मंजूरी।

शिथिलीकरण नियमावली 30 जून 2024 तक रहेगी लागू।

कार्मिक विभाग के अंतर्गत यूपीएससी एवं डिफेंस फोर्सेज की एनडीए व अन्य परीक्षाओं में प्री परीक्षा पास करने वाली 50 हजार रुपये की धनराशि को 1 लाख किया गया।

गृह विभाग के अंतर्गत राजस्व से रेगुलर पुलिस में आए क्षेत्रों में 6 नए थानों एवं 21 पुलिस चौकियों का निर्माण हुआ है। इनके लिए 327 नए पदों पर भर्ती होगी

पशुपालन विभाग के अंतर्गत देहरादून में पालतू जानवरों के अस्पताल हेतु 9 पद सृजित होंगे।

पशुपालन विभाग के अंतर्गत अब तक 60 विकासखंड में वेटरनरी मोबाइल वैन का हो रहा संचालन, 35 और वैन होंगी संचालित, राज्य सरकार करेगी खर्च वहन।

पशुपालन विभाग के अंतर्गत अस्पताल यूजर चार्ज का 75 प्रतिशत अपने लिए जबकि शेष 25 प्रतिशत ट्रेजरी में करेंगे जमा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!