मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता चल रही कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है। वहीं इस कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्ताव आएं, जिन पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है।
कैबिनेट बैठक के अहम फैसले :
शोक प्रस्ताव पढ़ा गया चन्दन राम दास (Chand Ramdas) क़ो लेकर।
सिलका सेंड की रॉयल्टी क़ो अन्य राज्यों की तरह की गई।
बाजपुर में गन्ना चीनी मिल में 29 करोड़ का लोन लेकर डिस्टलरी लगाई जाएगी।
कोषागार की नियमावली में संशोधन।
पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) में पशु चिकित्सकों क़ो 20 प्रतिशत NPA देने का फैसला लिया।
फारेस्ट में आग लगने के मामले में पिरुल से पेलेट बनाने क़ो लेकर पिरुल इकठा करने वालों क़ो 3 रूपए दिया जाएगा।
ऋषिकेश में यात्रा कार्यालय में 11 नए पद सृजित किए जाएंगे, 12 महीने काम करेंगे, यात्रा प्रशासन संगठन का नाम बदला गया चार धाम यात्रा नियंत्रण प्रबंधन संगठन
प्रदेश में चारा नीति बनाने क़ो लेकर लिया गया फैसला, 66 करोड़ की राशि से ये नीति काम करेंगी, उत्तराखंड चारा नीति बनाई गईं।
मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन क़ो मिली मंजूरी।