पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड स्लाइडर

सीएम धामी ने धनोल्टी विधानसभा को दी विकास की सौगात, 12658.4 लाख की लागत से 29 विकास योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री धामी ने आज परोगी, टिहरी में आयोजित अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी के अंतर्गत ₹12658.4 लाख की लागत से 29 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थान परोगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना को स्वीकृति प्रदान किए जाने की घोषणा, एवं अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह हेतु ₹2 लाख दिए जाने की भी घोषणा की। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 507 लखवाड़ा बांध प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग को परोगी से लिंक किए जाने के समाधान खोजे जाने की बात कही।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि परोगी में होने वाला यह खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह कई गांवों को आपस में जोड़ने का कार्य करता है। इस तरह के समारोह हमारी युवा पीढ़ी को एक नया मंच देने का काम करते हैं, साथ ही लोक संस्कृति के संवर्धन एवं उसे पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा हमें अपने पूर्वजों द्वारा दी गई विरासत को आगे बढ़ाना चाहिए, लोक संस्कृति के संरक्षण से ही समाज का संरक्षण संभव है। उन्होंने कहा इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा लोकपर्व ईगास बहुत धूमधाम से मनाया गया, साथ ही ईगास के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया ताकि लोग गांव में जाकर इस पर्व को मनाए। उन्होंने कहा राज्य सरकार लोक पर्वों के संरक्षण एवं इसे बढ़ावा देने हेतु संकल्पित है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि धनोल्टी विधानसभा के अंतर्गत आज 126 करोड़ के लोकार्पण एवं शिलान्यास से निश्चित ही इस क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा लंबे समय से लंबित कांडी पंपिंग योजना के शिलान्यास से इस क्षेत्र की एक बड़ी का समाधान हुआ है। उन्होंने कहा हमारी सरकार जिन योजनाओं का शिलान्यास करेगी उनका लोकार्पण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में नई कार्य संस्कृति पैदा हुई है, आज समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिए सर्वप्रथम योजनाएं बनाई जाती हैं। राज्य सरकार सरलीकरण समाधान और निस्तारण के मूल मंत्र के साथ चल रही है। उन्होंने कहा मसूरी में 3 दिन तक चले चिंतन शिविर में सभी अधिकारियों द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया जिसमे बागवानी, कृषि, हाइड्रो पावर, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में किस तरह उत्तराखंड आगे बढ़े, इस पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा सभी विभागों को यह सख्त निर्देश है कि आने वाले सालों में किस तरह उत्तराखंड हिंदुस्तान का सर्वश्रेष्ठ राज्य बने इसके लिए रोडमैप तैयार किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने नंदा गौरा कन्या योजना में आने वाली समस्याओं के शीघ्र समाधान की भी बात कही।

विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने परोगी क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री धामी का स्वागत करते हुए उन्हें लोक संस्कृति प्रेमी बताया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी का इस क्षेत्र से विशेष लगाव है, हमारे जौनपुर क्षेत्र ने हमेशा हमारी लोक संस्कृति, खान पान का संरक्षण किया है। उन्होंने कहा आज मुख्यमंत्री जी द्वारा 126 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है, जो इस क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी, साथ ही यहां की अन्य समस्याओं का निदान भी जल्द होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री धामी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की ।

विधायक खजान दास ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो घोषणा की जाती है उसका शिलान्यास एवं लोकार्पण दोनों ही मुख्यमंत्री द्वारा होता है। उन्होंने कहा कांडी पेयजल परियोजना के शुभारंभ से एक बड़ी समस्या का समाधान हुआ है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री श्री धामी जी हमेशा विकास को समर्पित हैं एवं उनके नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य आगे बढ़ रहा है, उन्होंने कहा प्रदेश के हजारों युवाओं की भावना आज मुख्यमंत्री श्री धामी पर टिकी हुई है।

इस अवसर पर, प्रदेश महामंत्री भाजपा आदित्य कोठारी, रणवीर सिंह सजवाण, महिपाल सजवाण, जयपाल सिंह राणा, राजेश नौटियाल, सुभाष रमोला एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!