चुनाव से पहले DIG खंडूरी ने किया बड़ा फेरबदल, 40 दारोगाओं की करी अदला- बदली, जानिए किसको कहां मिली, जिमेदारी
देहरादून। विधानसभा चुनाव से पहले देहरादून पुलिस में dig जन्मय जय खंडूरी ने बड़ा फेरबदल किया है। शुक्रवार देर रात उन्होंने जिले में तैनात कुल 40 दरोगाओं को फेंट डाला। माना जा रहा है कि जल्द और थाने चौकी में भी फेरबदल देखने को मिल सकता है।