दून म्यूजिक फेस्टिवल में धड़ल्ले से परोसी गई शराब, स्कूल और गुरुद्वारे की भी नही की शर्म, वेल्फेयर एसोसिएशन ने जताया कड़ा ऐतराज।
दून म्यूजिक फेस्टिवल सीजन 2 का देहरादून में हुआ आयोजन जिसको लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहें है, आयोजन स्थल के बगल में ही एक धार्मिक स्थल है साथ एक नामी स्कूल भी बावजूद इसके इस आयोजन में शराब परोशी गई हैरानी की बात है की इतने संवेदनशील व् धार्मिक इलाके के लिए आबकारी ने लाईसेंस जारी भी कर दिया।
यह फेस्टिवल बन्नू स्कूल और रेस कोर्स गुरूद्वारे के बिलकुल नजदीक आयोजित किया गया। पाया गया है कि यहाँ खुलकर शराब सेवन करवाया जा रहा था, जिसमें बिक्री के नियमों के उल्लंघन का भी अंदेशा जताया गया है।
आपको बता दें कि भारत में शराब की बिक्री एवं सेवन करने वाले स्थान किसी भी स्कूल या धार्मिक संस्थान से कम से कम सौ मीटर कि दूरी पर होने चाहिए – इस नियम का उल्लंघन करते हुए आबकारी ने दून म्यूजिक फेस्टिवल को बार लाइसेंस तो दिया ही दिया और बेचने तक की अनुमति दे डाली, जबकि लाईसेंस सिर्फ शराब के सेवन की अनुमति देता है, जिसे अमूमन शादी ब्याह या किसी सार्वजनिक पार्टी के लिए जारी किया जाता है परंतु इस म्यूजिक फेस्टिवल में इसके विपरीत शराब बेची तक जा रही थी….
इस फेस्टिवल को बार लाइसेंस दिए जाने के बाद से जानकारों ने वर्तमान में बनाए गए नियमों में की जा रही लापरवाही पर चिंता व्यक्त की है।
आरोप है की दून म्यूजिक फेस्टिवल के आयोजक BCCI से जुड़े हुए अमन सिंह हैं, जिन्होंने आबकारी विभाग से सांठ गांठ कर लाइसेंस तो ले लिया परंतु अब अपने रुतबे के चलते इसका दुरुपयोग करते हुए सार्वजनिक जगह पर खुलेआम शराब पिलाने के नाम पर धड़ल्ले से शराब को बेच रहे थे….
रेस कोर्स की वेलफेयर एसोशिएशन ने भी इसकी गहरी निंदा की है साथ ही प्रशासन से जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही करने हेतु प्रार्थना पत्र देने की बात कही है…
वहीं इस म्यूजिक फेस्टिवल में नामी सितारों को लाने का दावा करने वाले आयोजकों ने ऐसे ऐसे लोगों से परफॉम करवाया जिन्हें कोई जानता भी नहीं और इसके लिए एंट्री फीस तक भारी भरकम वसूली गई, नुन्यतम एंट्री शुल्क 1399 रखा गया था इससे अतिरिक्त कई अन्य स्लैब बनाए गए थे, जिसपर कार्यकर्म में पधारे लोगों ने भी ऐतराज जताया कहा की जितना पैसा लिया गया उस हिसाब से ना तो कलाकार बुलाए गए नाही सुविधाएं दी गई, अधिकांश युवतियां मच्छरों के काटने से परेशान नजर आईं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की आयोजनकर्ताओं द्वारा पेस्ट कंट्रोल तक का इंतेजाम नहीं किया गया था,
जिससे साफ प्रतीत होता है की ऊंची पहुंच के चलते इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और दूंन के युवाओं से बॉलीवुड कलाकारों के नाम पर भारी भरकम वसूली की गई।