चमोली : सतोपंथ में कल रात्रि को एक ट्रेकर की तबियत खराब होने के कारण मृत्यु हो गई। मुख्य मार्ग से कैम्प बहुत अंदर लगने के कारण नेटवर्क दिक्क्त की वजह से संपर्क नहीं हो पाया। आज सुबह थाना बद्रीनाथ द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि सतोपंथ मार्ग पर लक्ष्मी वन के पास थाने से लगभग 12 से 13 किलोमीटर दूर एक एक ट्रैकर की मौत हो गई है घटनास्थल पर पैदल मार्ग द्वारा ही पहुंचा जा सकता है और शव को बरामद किए जाने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है उक्त सूचना प्राप्त होते ही बद्रीनाथ से एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई घटनास्थल पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति डेविड उम्र 60 वर्ष निवासी मुंबई, सतोपंथ ट्रैकिंग दल का सदस्य था मुंबई से आए इस ट्रैकिंग दल में कुल 9 सदस्य शामिल थे जिन्होंने लक्ष्मी वन के पास कैंप लगाया हुआ था रात्रि में अचानक डेविड का स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई क्योंकि कैंपिंग स्थल पर नेटवर्क प्रॉब्लम की दिक्कत थी और वह मुख्य मार्ग से 12 किलोमीटर अंदर था ट्रेकिंग दल द्वारा सुबह होते ही थाने को सूचना दी गई एसडीआरएफ टीम द्वारा लगभग 25 किलोमीटर पहाड़ी क्षेत्र पैदल चलकर बॉडी बैक के माध्यम से शव को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और जिला पुलिस को शव सुपर्द कर दिया गया।
- October 5, 2021
- by : Pahad Samvad
- 0