देहरादून। प्रदेश के डाकघरों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लोगों को एक छत के नीचे ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की कवायद तेज हो गई है। ट्रायल आधार पर पहला कॉमन सर्विस सेंटर मुख्य डाकघर रुड़की में खोल दिया गया है। हालांकि इसमें फिलहाल कुछ सेवाएं शुरू की गई हैं। जल्द ही परिमंडल के देहरादून व हरिद्वार में भी सीएससी वजूद में आ जाएगी।
कॉमान सर्विस सेंटर में बिजली, टेलीफोन बिल, मोबाइल रिचार्ज, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड बनाने, इंश्योरेंस प्रीमियम जमा करने आदि की सर्विस मिलती है। वर्तमान में डाक विभाग ने मुख्य डाकघरों में आधार कार्ड बनाने के साथ ही बिजली, टेलीफोन आदि के बिल जमा करने की सुविध है। अब ज्यादा सेवाओं को जोड़ने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर खोलेज जा रहे हैं। केंद्र कार्यालय के निर्देश पर दूसरे चरण में परिमंडल में इन्हें धरातल पर उतारा जा रहा है। ट्रायल के तौर पर रुड़की मुख्य डाकघर में शुरू हुए सीएससी में जीवन बीमा, एलपीजी कनेक्शन, इंश्योरेंस, ईएमआई, मतदाता पंजीकरण, पासपोर्ट बनाने आदि का कार्य शुरू किया गया है। कोविड-19 के कारण अभी कुछ सेवाएं संचालित की जा रही हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खुले 70 हजार खाते
लॉकडाउन के दौरान डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पर लोगों का विश्वास बढ़ा है। श्रमिकों के साथ ही आम लोगों ने भी खाते खुलवाए हैं। लॉकडाउन से अब तक देहरादून मंडल जिसमें देहरादून व हरिद्वार के डाकघर आते हैं उनमें 70 हजार खाते खोले जा चुके हैं।