देहरादून यातायात को सुगम बनाने के लिए, एक पहल पार्किंग की ओर।
देहरादून शहर में बढते यातायात घनत्व तथा शहर के आंतरिक भागों पर अव्यस्थित यातायात एक बडी चुनौती बनता जा रहा है।
देहरादून शहर के अंतर्गत वाहन चालको द्वारा मार्गों पर नो पार्किंग जोन में वाहन खडा किया जाना एक आम बात होती जा रही है।
इसी क्रम में जिला प्रशासन देहरादून एवं यातायात पुलिस द्वारा एक पहल शुरू की जा रही है जिसके तहत आमजन से इस पहल में सहयोग अपेक्षित है।
इस पहल के अंतर्गत भू-स्वामी द्वारा अपनी खाली प्लॉट को वाहनों की पार्किंग हेतु प्रयोग किया जा सकता है।
• जिस भी भू-स्वामी के पास खाली प्लॉट हैं वे पार्किंग हेतु उसका प्रयोग कर सकते हैं जिसमें उन्हें किसी भी स्तर से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है , प्लॉट को पार्किंग हेतु प्रयोग करने के लिए निर्धारित किराया वे स्वयं तय कर सकते हैं ।
• जिला प्रशासन देहरादून तथा यातायात पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्लाट पार्किंग हेतु प्रयोग किए जाने के पश्चात वहां किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होगा ।
• इसके अतरिक्त जिन स्थानों पर रविवार के दिन ज्यादा भीड़-भाड़ रहती है अगर उसके आस-पास कोई स्कूल, वैडिंग प्वाइन्ट या खाली प्लाट सिर्फ वीकेंड पर भी दिया जा सकता है ।
इच्छुक व्यक्ति किसी भी जानकारी या जिला प्रशासन स्तर से सहायता हेतु हमारे पेज पर लिखें या दिये गये नं0 7579278154 पर कॉल कर सकते हैं।