द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। विकासखंड की दो बेटियों ने दो से चार फरवरी तक रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित 37 वीं सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत और कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। कोच विजय बहादुर ने बताया कि बमनपुरी निवासी स्नेहा उपाध्याय ने 32 किलो भार वर्ग में रजत और हाट निवासी श्रेया ने 26 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है।