उत्तराखंड के कई हिस्सों में आज ही दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। कई जगह भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि भूकंप पिथौरागढ़ से लेकर ऋषिकेश और कोटद्वार तक में महसूस किए गए हैं। फिलहाल कहीं से नुकसान की सूचना नहीं है।
शनिवार को दोपहर साढ़े चार बजे के करीब भूकंप के झटकों के बाद कुछ ही देर पहले करीब आठ बजे फिर से प्रदेश में कई स्थानों पर भूकंप महसूस होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि भूकंप का दूसरी बार आया झटका पिथौरागढ़, रामपुर, रुद्रपुर, काशीपुर, कोटद्वार और ऋषिकेश में भी महसूस किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुद्रपुर में भूकंप महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। इसी तरह काशीपुर और कोटद्वार में भी लोगों ने खुले में पनाह ली। लोगों में अफरा-तफरी दिखने को मिली।