पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

स्लाइडर

आज प्रचार का आखिरी दिन , ये नेता भरेंगे हुंकार, क्या जीत डाल पाएंगे अपनी झोली में

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज प्रचार का आखिरी दिन होगा, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित तमाम दिग्गज प्रचार का मोर्चा संभालेंगे। लेकिन आज जैसे ही शाम के पांच बजेंगे वैसे ही विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इसके बाद सभी दलों के प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील कर सकेंगे।

प्रचार के आखिरी दिन ये दिग्गज दम दिखाने उतरेंगे

सरकार बचाने को पसीना बहा रही भाजपा ने जनता का मन अपनी तरफ करने को आज आखिरी दिन तमाम नेताओं को झोंक दिया है। जहां, लगातार तीसरे दिन देवभूमि दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी रुद्रपुर में रैली करेंगे, वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ टिहरी और कोटद्वार में चुनाव प्रचार करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी कई जनसभाएँ करेंगे।

उधर, सत्ता में वापसी के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही कांग्रेस की तरफ से भी प्रचार के आखिरी दिन दम दिखाने को कई दिग्गज मैदान में होंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कई रैलियां करेंगे। जबकि भाजपा-कांग्रेस का विकल्प बनने चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया प्रचार का मोर्चा संभालेंगे।

आज प्रचार का आखिरी दिन है लिहाजा भाजपा हो या कांग्रेस, अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने को लेकर कोई भी दल कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं।

मोदी-योगी के अलावा आज गृह मंत्री अमित शाह धनोल्टी, रायपुर, सहसपुर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्वर, सल्ट और रामनगर में चुनाव प्रचार करेंगे।

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर गढ़वाल में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी। इसके अलावा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कोटद्वार, यमकेश्वर और नरेंद्रनगर में चुनावी जनसभाएं करेंगे। जबकि सांसद दीपेंद्र हुड्डा झबरेड़ा, खानपुर, हरिद्वार ग्रामीण और डोईवाला में जनसभाएं करेंगे।

उधर, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया विकासनगर, सहसपुर, मसूरी और डोईवाला में AAP पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।

आज शाम के पांच बजते ही चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा जिसके बाद सिर्फ प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग सकेंगे। जाहिर है इस बार उत्तराखंड चुनाव में कांटे का मुकाबला हो रहा है और भाजपा हो या कांग्रेस कई दिग्गज अपने-अपने गढ़ में फंसे हैं लिहाजा आज कुछ घंटों में सारी ताकत झोंककर बढ़त बनाने की रणनीति है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!