पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

स्लाइडर

उधम सिंह नगर : बैंक कर्मचारी ने लगाई फांसी जाँच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड : आत्महत्या के मामले थमने के नाम ही नहीं ले रहे हैं मामला उधम सिंह नगर का है यहाँ रविवार को अज्ञात कारणों के चलते उधम सिंह नगर के पंतनगर में यूको बैंक के संविदा कर्मचारी ने पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली, घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक 36 वर्षीय राकेश कनौजिया पुत्र परमानंद टीडीसी कॉलोनी में रहता था और यूको बैंक में संविदा कर्मी था, बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह वह घर से चला गया। शाम 6:00 बजे के आसपास डीटीसी कॉलोनी के पास जंगल में एक पेड़ से रस्सी का फंदा बनाकर उसने आत्महत्या कर ली। किसी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जंगल में पेड़ में लटके हुए शव को देखते हुए शोर मचाने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए । घटना की सूचना पंतनगर थाने में दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक राकेश के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी राकेश की आत्महत्या की खबर सुन उनकी पत्नी और बच्चों में कोहराम मच गया फिलहाल राकेश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!