पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड स्लाइडर

वित्त मंत्री डॉ0 प्रेम चन्द अग्रवाल ने G-20 में सम्मिलित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सम्मानित किया

वित्त मंत्री डॉ0 प्रेम चन्द अग्रवाल ने G-20 में सम्मिलित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सम्मानित किया।

मंत्री ने G-20 में सम्मिलित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी के अथक प्रयास से बहुत ही कम समय में हम G-20 का सफल आयोजन कर पाये हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश को G-20 की तीन बैठकों (एक रामनगर तथा दो ऋषिकेश में) के आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

मंत्री ने कहा कि अधिकारियों के कुशल नेतृत्व तथा कर्मचारियों के उत्कृष्ठ कार्य एवं तत्परता के परिणामस्वरूप हम G-20 जैसे अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों का सफल नेतृत्व कर पाये हैं। उन्होंने कहा कि G-20 डेलिगेट्स के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत से लेकर श्री गंगा आरती तक का कार्यक्रम बहुत ही अद्भुत एवं स्मरणीय रहा।

मंत्री ने कहा कि G-20 के दौरान सड़क मार्ग, पेयजल सुविधा, लाईट, सीवर लाईन एवं सौन्दर्यीकरण का जो भी कार्य किया गया वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि श्रीगंगा आरती के आयोजन को लेकर त्रिवेणी घाट के सौन्दर्यीकरण का कार्य अद्भुत रहा।

मंत्री ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि यदि इच्छाशक्ति हो तो अल्प समयावधि में भी अच्छे से अच्छा आयोजन सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने स्थानीय निवासियों तथा पर्यटकों से अनुरोध किया कि G-20 के दौरान किया गया सौन्दर्यीकरण को बनाये रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, देहरादून सोनिका, सचिव, एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, उपाध्यक्ष, एमडीडीए बंशीधर तिवारी, सीडीओ, देहरादून झरना कमठान, तथा G-20 में सम्मिलित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!