रुद्रपुर में लगातार आग की घटनाएं बड़ रही है।कुछ दिन पूर्व ट्रांजिट कैंप के चमोंडा मंदिर के पास जूते के दुकान में आग लगने से लाखो का नुकसान हुआ था।तो आज वही इधर ट्रांजिट कैंप के अरविंद नगर वार्ड नंबर 3 में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग आग इतनी भयानक थी की सब कुछ जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ओर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस।
रुद्रपुर के अरविंद नगर में लगी आग,घरेलू सिलेंडर फटने से हुई घटना,परिवार के लोग जुलसे,,उपचार जारी…