ट्यूशन के बहाने घर से निकले दो स्कूली छात्रों की गधेरे में डूबने से मौत, क्षेत्र में पसरा मातम
- चमोली जनपद से दर्दनाक हादसा: ट्यूशन के बहाने घर से निकले दो स्कूली छात्रों की गधेरे में डूबने से मौत, क्षेत्र में पसरा मातम
गौचर (चमोली): गौचर पनाई क्षेत्र के समीप लोडिया गाड़ गधेरे में नहाते समय दो स्कूली बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। यह हृदय विदारक हादसा उस वक्त हुआ जब पांच बच्चे ट्यूशन के बहाने घर से निकले और गदेरे में नहाने चले गए।
जानकारी के अनुसार, नहाते समय एक बच्चा गदेरे में बने भंवर में फंस गया, जिसे बचाने के प्रयास में उसके चार दोस्त भी पानी में कूद पड़े। इस प्रयास में दो बच्चे भंवर की चपेट में आ गए और गहराई में डूबते चले गए। बच्चों ने कई बार खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन तेज बहाव और भंवर के कारण बाहर नहीं निकल सके।
अपने दो दोस्तों को डूबते देख बाकी तीन बच्चे जोर-जोर से चिल्लाते रहे और मदद के लिए पुकारते रहे, लेकिन उनकी आवाज़ किसी ने नहीं सुनी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान गौरव गुसाईं (निवासी डुंगरी गांव, नारायणबगड़) और दिव्यांशु बिष्ट (निवासी श्रीकोट, गौचर) के रूप में हुई है।
इस दर्दनाक घटना से पूरे गौचर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।