पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

इतिहास उत्तराखंड मानसखंड शिक्षा स्पोर्ट्स स्लाइडर

उत्तराखंड : गीता सागर के सर सजा मिसेज इंडिया’ यूनिवर्स ग्लोबल 2024 का ताज

कार्यक्रम में दीवालिशियस मिसेज यूनिवर्स आर्गेनाइजेशन की ओर से पांच अंतरराष्ट्रीय स्तर की नई सौंदर्य प्रतियोगिताओं की घोषणा भी की गई। दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स आर्गेनाइजेशन के सीईओ नरेश मदान ने बताया कि सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर संदीप धर्मा के डायरेक्शन में हुए इस कार्यक्रम में दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स 2024 की क्राउनिंग के साथ ही आगामी पांच सौंदर्य प्रतियोगिताओं दीवालिशियस मिसेज यूनिवर्स इंटरनेशनल, मिसेज हैरिटेज वर्ल्ड इण्डिया, मिसेज इण्डिया वर्ल्ड, एलीट मिसेज इण्डिया और दीवालिशियस सुपर मॉडल ऑफ द ईयर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई।

दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स 2024 की फाइनलिस्ट के तौर पर काशीपुर की गीता सागर को मिसेज इन्डिया यूनिवर्स ग्लोबल, केरल की डॉ. श्यामा हलीम को मिसेज यूनिवर्स इंटरनेशनल का ब्रांड एम्बेसेडर, जैसलमेर की ज्योति चौहान को दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स इंटरनेशनल एवं एलीट मिसेज इण्डिया का ब्रांड एंबेसेडर, अंजना हांडू को दीवालिशियस मिसेज हैरिटेज वर्ल्ड इण्डिया, सुनीता नरेश को दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स अर्थ, न्यामिया रुत को दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स वर्ल्ड, मुंबई की पूनम दलवाड़ी को मिसेज इण्डिया यूनिवर्स यूनिवर्सल, डॉ. अलका गौड़ को मिसेज इण्डिया यूनिवर्स वर्ल्ड और जिया अवस्थी को दीवालिशियस सुपर मॉडल ऑफ द ईयर के टाइटल्स से नवाजा गया।

देश की इन सभी नामचीन हस्तियों के हाथों टाइटल्स के अनुसार क्राउन व शैश पहनाकर ट्रॉफी और गिफ्ट हैंपर्स भेंट किए गए।

राजस्थान ड्रीम्स के डायरेक्टर गौरव प्रताप सिंह के अनुसार क्राउनिंग सेरेमनी में भाजपा राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी चीफ गेस्ट थे, वहीं पूर्व आईपीएस लक्ष्मण गौड़, अनिला चौरड़िया, हिमांशी मानसिंघानी, डॉ. शोभा तोमर, जेडी माहेश्वरी, पवन गोयल, संजय सरदाना, पृथ्वीपाल सिंह, कमल शर्मा आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!