पंजाब कांग्रेस में इन दिनों घमासान मचा है। एक तरफ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद सिंह हैं तो एक दूसरे छोर से क्रिकेट का खिलाड़ी नवजोत सिद्दू। अब देखना यह है कि पार्टी के दिग्गज नेताओं में सुमार हरदा कैसे गुगली डालते हैं जो सब को टच यानी सामान्य करते हुए आगे निकल जाए। बताया जा रहा है कि इस द्वंद को खत्म करने के लिए कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत यानी हरदा शनिवार को चंडीगढ़ जाएंगे। वहां हरदा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे। हरदा स्वयं कहते हैं कि मुझे विश्वास है कि कांग्रेस अध्यक्ष जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालेंगी
रावत ने कहा कि सुरक्षा का जो भाव पंजाब के लोग मांगते हैं, वह कांग्रेस द्वारा ही दिया जाता है। लोग राज्य में शांति के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ करते हैं। बता दें नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह नाखुश हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी सोनिया गांधी तक को लिख भेजी है।