बड़ी ख़बर: GMS रोड होटल सेफरन लीफ के पास हुई 5 राउंड फायरिंग। एसएसपी सिटी सरिता डोभाल मौके पर पहुंची
राजधानी के जीएमएस रोड पर फायरिंग की सूचना।
सड़क किनारे खड़े कार सवार युवकों पर नकाबपोश बदमाशों ने की मारपीट फायरिंग।
सड़क किनारे खड़े युवकों और कार पर डंडों से किया हमला।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस।
जानकारी के मुताबिक अपने दोस्त के जन्मदिन से आ रहे थे युवक।
हमलावर बदमाशों की तलाश में जुटी बसन्तविहार थाना पुलिस।
बसन्तविहार थाना क्षेत्र के GMS रोड की घटना।
देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र के जीएमएस रोड में करणी सेना के जिलाध्यक्ष के ऊपर दो बाइक सवार युवकों ने 5राउंड फायरिंग की उसके बाद उसकी गाड़ी भी उनके तोड़ा दी गईं। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है सूत्र के द्वारा। एसपीसीटी सरिता डोभाल ने भी मौके पर पहुंचकर इसका निरीक्षण किया। और सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की तलाश की जा रही है।