पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

राजनीति

हरदा ने भाजपा के दिग्गजों पे करा पलटवार, जानिए क्या कहा हरदा ने ।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरदा ने अपने फेसबुक पेज पे भाजपा पे निशाना साधते हुए कहा की,भाजपा के सब नेताओं को मैं चुनौती देकर कहना चाहता हूंँ कि क्या “#जय_श्री_गणेश” का उद्घोष कहीं से भी आपत्तिजनक है? और यदि गणेश गोदियाल जय गणेश का उद्घोष करके भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, कुशासन, महंगाई जैसे प्रश्नों पर संघर्ष/#प्रहार करते हुए दिखाई देते हैं तो आप क्या उनके इस प्रकार से बौखला गये हैं या आपकी कोई सैद्धांतिक आपत्ति है तो जरा लोगों को अवगत कराइए। Ganesh Godiyal इंतफाक है कि #भगवान_श्री_गणेश जी का जो नाम है, उनके प्रिय माता-पिता ने शायद उनके स्वभाव को देखकर वही नाम उनको दिया, तो इसलिए यदि कोई त्रिवेंद्र है और #त्रिवेंद्र जी जैसा काम न करे, कोई तीरथ है #तीरथ जैसा काम न करे, कोई #पुष्कर है तो वो चारधाम यात्रा प्रारंभ न कर सके, तो ये सब आपके वहां होता है और कांग्रेस के अंदर यथा नाम तथा गुण से काम होता है और गणेश गोदियाल जी इन बिंदुओं पर हमला करते रहेंगे। आपकी बौखलाहट देखकर के मुझे लग रहा है कि जो मैंने उद्घोष किया था “#हर_हर_महादेव” का, जब मैंने अपने घर पर 1 अगस्त को कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति का झंडा चढ़ाया था तो मुझे लगता है कि ये दोनों उद्घोषों साथ हम अपने सब कार्यक्रमों को प्रारंभ करेंगे, आईये मुकाबला करिये।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!