पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

मनोरंजन

हार्दिक फिल्मस ने मन्नत नूर और बृजेश आहूजा का नया म्यूजिक वीडियो मोहोब्बतां (Mohobbatan) किया रिलीज़।

हार्दिक फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Hardik Films) ने यूट्यूब पर लॉन्ग लाछी फेम मन्नत नूर एवं फ्लॉप शो फेम बृजेश आहूजा का न्यू म्यूजिक वीडियो Mohabbatan (A Love Story) रिलीज़ कर दिया है. वीडियो में मन्नत नूर के साथ रयान आहूजा को कास्ट किया गया है.

बृजेश आहूजा और मन्नत नूर ने पहली बार साथ में किसी गाने को गाया है, जिसे म्यूजिक लवर्स काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. साथ ही म्यूजिक वीडियो में मन्नत नूर एवं रयान आहूजा की केमिस्ट्री को लोग रेट कर रहे हैं. अब तक ३ लाख से ज्यादा लोग वीडियो को देख चुके हैं.

इस गीत के बोल एकम मानुके ने लिखे हैं तथा सुरबद्ध अजय कश्यप ने किया है. म्यूजिक आर वी एवं मिस्टर डोप ने दिया है. वीडियो का फिल्मांकन आर्य वीर एवं आईपीएस माल्हि ने किया है. साथ ही निर्देशन मोहनीश कल्याण ने किया है.

आपको बता दें, उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने के बाद हार्दिक फिल्मस (Hardik Films)  ने अब बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की तरफ रूख कर दिया है. हार्दिक फिल्म्स के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं प्रोडूसर जस पंवार ने बताया कि जल्द ही हार्दिक फिल्म्स के न्यू  वेंचर हार्दिक स्टूडियोज से काफी मज़ेदार म्यूजिक वीडियोज देखने को मिलेंगे।

वीडियो

https://youtu.be/LmsxmzwjjFI

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!