नानकमत्ता में पिछले दिनों हुए हत्याकाण्ड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में मास्टर माइंड सहित तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी नगदी भी बरामद की है। हत्याकाण्ड को मृतक ज्वैलर्स अंकित रस्तौगी सहित चार लोगों की हत्या को उसी के दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। घटना को सोना लूटने के लिए अंजाम दिया गया। बता दें 29.12.2021 को देवा नदी के किनारे ग्राम सिद्धानवदिया के पास 2 शव पड़े होने की सूचना पर नानकमत्ता पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि 2 व्यक्तियों के गले धारदार हथियार से रेत कर व घोप कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी उक्त शवों की पहचान करने पर शव अंकित रस्तोगी उर्फ अजय पुत्र शिवशंकर रस्तोगी निवासी नानकमत्ता उम्र करीब 28 वर्ष व उदित रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी निवासी कस्बा शाही जिला बरेली उम्र 21 वर्ष के रूप में हुयी। मौके पर जानकारी प्राप्त हुयी कि मृतक अंकित के घर में स्थिति संदिग्ध है जिस पर नानकमत्ता पुलिस मृतक के घर पहुंची तो घर के अन्दर अंकित रस्तोगी की माता आशा देवी पत्नी शिवशंकर रस्तोगी उम्र 55 वर्ष व नानी सन्नो देवी पत्नी स्व0 हजारा सिंह निवासी शाही जिला बरेली उम्र 75 वर्ष के शव बरामद हुये जिनके गले भी धारदार हथियार से रेत कर निर्मम हत्या की गयी थी। उपरोक्त 04 लोगों की निर्मम हत्या की घटना से नानकमत्ता क्षेत्र में दहशत व असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना के सम्बन्ध मे वादी आदेश कुमार की तहरीर के आधार पर थाना नानकमत्ता मुकदमा पंजीकृत किया गया। उच्च अधिकारी गण सूचना पाकर तुरन्त मौके पर पहुंचे व डाॅग स्क्वाॅड टीम व फोरेन्सिक टीम व एसओजी/ सर्विलांस टीम व जनपद ऊधम सिंह नगर के समस्त थानों से कुशल अधिकारी गण व कर्मचारी गण को एकत्रित किया गया व उप महा निरीक्षक ं परिक्षेत्र, नैनीताल के आदेश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिंह नगर के दिशा निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर ,् पुलिस अधीक्षक क्राईम के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज अवलोकन करने, सुरागरसी पतारसी, पूछताछ करने व सर्विलांस हेतु 20 टीमों का गठन किया गया। मृतक अंकित रस्तोगी के सगे सम्बन्धी व मित्रमण्डली व संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ करते हुए घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व सुरागरसी पतारसी करते हुए कड़ी से कड़ी जोड़ कर पुलिस टीम ने अभियुक्त रानू रस्तोगी, विवेक वर्मा, मुकेश वर्मा उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल वाहन कार बैगनार संख्या यूए 06ई 6212 व लूटे गये 35,000/- रुपये बरामद किये गये। खुलासा करते हुए डीआईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मृतक अंकित रस्तोगी कबाड़ के दुकान चलाने का काम करता था करीब एक माह पूर्व मृतक अंकित रस्तोगी ने सुनार की दुकान 30-40 लाख रुपये सोना चांदी की लागत लगाकर खोली थी। अभियुक्त रानू रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी मृतक अंकित रस्तोगी का मित्र था जो कि लगातार मृतक के सम्पर्क में रहता था व घर मे आना जाना व घर की स्थिति से बाखूबी वाकिफ था। रानू रस्तोगी की मुलाकात दूसरे अभियुक्त सचिन सक्सेना से हुई जो कि शातिर किस्म का गैंगस्टर अपराधी है इनके द्वारा अपने दो अन्य साथियो विवेक वर्मा, मुकेश वर्मा के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचकर दिनांक 28/12/2021 को लूट / डकैती करने के उद्देश्य से मृतक अंकित रस्तोगी व उदित रस्तोगी को किसी बहाने से घर से बाहर बुलाकर देवा नदी के किनारे ग्राम सिद्धानवदिया ले जाकर डंडे व रोड से वार करते हुए घायल कर दिया व सर्जिकल ब्लेड से अंकित व उदित रस्तोगी के गले रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी इसके उपरान्त अभियुक्तगण मृतक के घर पर पहुंचें व मृतक की माँ आशा देवी व नानी सन्नो देवी की हंसिये से गले रेतकर निर्मम हत्या करते हुए दुकान से करीब 40,000/- रुपये लूट कर ले गये परन्तु अभियुक्तगण सुनार की दुकान में लाँकर खोल व तोड़ नही पाये और मौके से फरार हो गये। इसके अतिरिक्त मास्टर अखिलेश की भूमिका के सम्बन्ध में जांच की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रानू रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी उम्र 24 वर्ष निवासी गुरुद्वारा रोड नानकमत्ता
2- विवेक वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी सुभाष कालोनी रुद्रपुर
3- मुकेश शर्मा उर्फ राहुल रस्तोगी पुत्र तुलसी राम उम्र 23 वर्ष निवासी सुभाष कालोनी
फरार अभियुक्त
1- सचिन सक्सेना पुत्र स्व0 राजकुमार सक्सेना निú सिंह कालोनी खटीमा
पुलिस टीम में का विवरण
सीसीटीवी देखने हेतु 10 टीम, पूछताछ 03 टीम, बाहरी जनपद 02 टीम, स्थानीय सुरागरासी 02 टीम, साक्ष्य संकलन 02 टीम, सीडीआर विश्लेषण 01द्ध
पूछताछ हेत टीम
क्षेत्राधिकारी महोदय खटीमा के नेतृत्व में पूछताछ हेतु निम्न सदस्यों की टीम
1- निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू ; प्रभारी सितारगंज कोतवालीद्ध
2- निरीक्षक बसन्ती आर्या ;ए.एच. टी.यू प्रभारीद्ध
3. के.सी. आर्य ;थानाध्यक्ष नानकमत्ताद्ध
4- अशोक कुमार ; पुलिस कार्यालयद्ध 5- उ0नि0 नीमा बोरा
6-30नि0 मंजू पंवार
7- कानि0 मतलूब खान ;एसओजी चम्पावतद्ध
8- कानि0 प्रकाश आर्या
9- मúकाú प्रियंका कोरंगा
10- म0का0 प्रियंका
स्थानीय स्तर पर सुरागरसी पतारसी हेतु टीम
1-उ0नि0 कमलेश भट्टð ;प्रभारी एसओजीद्ध
2- उ0नि0 जावेद मलिक
3- कानि0 बोविन्दर
4- कानि0 नवनीत
5. कानि0 मोहित
6- कानि0 आसिफ हुसैन
7- कानि0 दिनेश चन्द्र
बाहरी जनपद स्तर पर सरागरसी पतारसी हेतु टीम
1- उ0नि0 विनोद जोशी ;थानाध्यक्ष दिनेशपुरद्ध
2- उ0नि0 पंकज कुमार ; चैकी इंचार्ज लालपुरद्ध
13- कानि0 कुलदीप सिंह
4- कानि0 ललित चैधरी
सीडीआर विश्लेषण हेत टीम
1- कानि0 कैलाश तोमक्याल ;एसओजी काशीपूर
2- कानि0 भूपेन्द्र आर्या ; एसओजी रुद्रपुर
सीसीटीवी कैमरा देखने हेतु टीम
आपरेशन क्षेत्राधिकारी परवेज अली व निरीक्षक नरेश चैहान प्रभारी निरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में निम्न सदस्य टीम
1- उ0नि0 विद्यादत्त जोशी ;थानाध्यक्ष आईटीआई
2- उ0नि0 कमाल हसन ;प्रभारी एडीटीएफ
3- उ0नि0 दिनेश फत्र्याल ; थानाध्यक्ष झनकईयाद्ध सितारगंज
4- उ0नि0 योगेश कुमार ;एसएसआई 5-30नि0 शंकर सिंह बिष्ट
6- उ0नि0 विजेन्द्र कुमार
7-30नि0 सुरेन्द्र सिंह ; एसओजीद्ध
8- 30नि0 पंकज महर
9- अनि0 राजेश पाण्डेय ;प्रभारी पुलभट्ट1
10- कानि0 कमल नाथ गोस्वामी
11- कानि0 पंकज बिनवाल ; एसओजीद्ध 12- कानि0 नासिर
13- कानि धर्मवीर
14- कानि0 ललित कुमार
15- कानि0 गणेश पाण्डेय ;एसओजीद्ध 16- कानि0 नीरज शुक्ला ;एसओजीद्ध
17- कानि प्रमोद कुमार ;एसओजीद्ध 18-कानि0 विनोद ;एसओजीद्ध
19- कानि0 भूपेन्द्र ;एसओजीद्ध
20- कनि0 ध्यान सिंह
म्- पंचायतनामा, साक्ष्य संकलन व कार्यलेख टीम के सदस्य
1- कानि0 गिरीश चन्द्र
2- कानि योगेन्द्र कुमार
3- कानि0 ललित काण्डपाल
4- कानि0 नरेन्द्र रोतेला
5- कानिú रमेश भट्टð
6- कानि0 मोहन गिरी
7- कानि0 देवेन्द्र
8- कानि0 लोकेश तिवारी
9- कानि0 सुरेश कुमार
10- कानि0 राजेश कुमार
11-म का0 कमला दुग्ताल
12-मúका विद्या रानी
13- म0का0 बीना
14 म शिवन्ती
15- का0 विनित
16- कानि राजकुंवर
17- कनि 0 चालक प्रकाश जोशी
18- फालवर पूरन चन्द्र ग्राम प्रहरी राजकुमार शुक्ला, गुरमेज, मिल्खा, पीआरडी राजवती, गोविन्द ;सहयोगी