मुखिया की बात मानने को भी तैयार नहीं अधिकारी, यहां एक साल से कम्पनीयों का नही हुवा भुगतान, इस विभाग का है मामला
करोड़ों का भुगतान अटकने से कम्पनीयां हुई परेशान।
भुगतान संबंधी फ़ाइल शासन में ही काट रही चक्कर ।
मुख्यमंत्री धामी ने चिंतन शिविर में कहा था ये तेरी फ़ाइल ये मेरी फ़ाइल के चक्कर से निकलना होगा बाहर।
उत्तराखंड – हाल ही में मुख्यमंत्री धामी का एक बयान बड़ी चर्चाओ में रहा जिसमे उन्होंने कहा कि शासन में तेरी फाइल, मेरी फ़ाइल के चक्कर में काम नही अटकने चाहिए।
मामला उत्तराखंड के स्वास्थ महकमे से जुडा है जहाँ स्वास्थ्य महानिदेशालय ने कोविड जाँच से लेकर कोविड के लिए अन्य व्यवस्थाओं के लिए दिसंबर 2021 में विभिन्न कम्पनीयों को आपूर्ति हेतु अनुबंधित किया। आपको बता दें कि इस दौरान सेवाएं देने के लिए बकायदा बॉन्ड तक़ बनाया गया कि एक माह के भीतर समस्त बिलो का भुगतान हो जाएगा लेकिन आज एक साल होने वाला है लेकिन कम्पनीयों का लाखों रूपये का भुगतान नही हो पाया है। वर्तमान में भुगतान संबंधी फ़ाइल शासन में ही चक्कर काट रही है।
स्वास्थ्य महानिदेशक शैलेजा भट्ट ने बताया कि लगभग 75 करोड़ के बिलो का भुगतान होना अवशेष है जोकि हम बिलो को वेरीफाई करके एसडीआरफ में भेज चुके हैं। क्यूँकि भुगतान वहीं से होना है। शैलजा भट्ट ने बताया कि फ़ाइल में पहले कुछ आपत्तियां लगी थी, जिनको सही करके भेजा जा चुका है। सम्भवतः दस बारह दिनों के भीतर भुगतान हो जाएगा.
अब देखना यह होगा कि आखिर और कितने दिनों तक़ भुगतान की फ़ाइल शासन में एक टेबल से दूसरे टेबल तक़ घूमती रहेगी?