हिमाचल प्रदेश से हरिद्वार आ रही एचआरटीसी की बस चट्टानों के गिरने के कारण हादसा का शिकार हुई
आइटीबीपी के प्रवक्ता ने बताया कि 40 लोग मलवे में फंसे हो सकते हैं खबर लिखे जाने तक 10 शव बरामद किए गए।
एनडीआरएफ सेना पुलिस और स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हुए हैं अब तक 14 लोगों को बचाया जा चुका है।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि अभी भी 40 लोग मलबे में फंसे हैं आइटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे ने बताया कि निगुलसेरी में नेशनल हाईवे 5 पर भूस्खलन होने के कारण घटनास्थल पर आइटीबीपी के तीन बटालियन में करीब 200 से अधिक जवान रेस्क्यू के लिए भेज दिए गए थे पहाड़ी से लगातार मलवा गिर रहा है जिस कारण रेस्क्यू टीम को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है
अभी तक चालक परिचालक समेत 14 लोगों को सुरक्षित निकल दिया गया है बाकी लोगों की तलाश जारी है