आज उत्तराखंड के युवा देश के कोने कोने में हमारे उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं । ऐसे कई उदाहरण हमारे पास है जिनसे साबित होता है कि देवभूमि रहने वाले लोग भी कम प्रतिभावान नहीं। फिर चाहे वो बेटा हो अथवा बेटी हो । आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जिसने अपनी काबलियत के दम पे अपनी इक अलग पहचान बनाई है ।
जी हां आज हम बात कर रहें हैं हिमानी की । हिमानी बिष्ट मूल रूप से ग्राम बिंता द्वाराहाट की रहने वाली हैं । हिमानी के पिता हरि सिंह बिष्ट जीआईसी सलौज में अर्थशास्त्र प्रवक्ता है और माता कलावती गृहणी हैं ।
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के 16वे दीक्षांत समारोह में एसएसजे परिसर की छात्रा हिमानी को MA हिंदी में सर्वोच्च अंक लाने कुलपति स्वर्ण पदक और कलावती साहित्य ट्रस्ट पुरस्कार स्वर्ण पदक से नवाजा गया।
हिमानी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है और आगे चलकर हिमानी का यह सपना है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहती हैं और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य भी करना चाहती है।