शासन द्वारा जनहित में श्री नवनीत पाण्डे, आई०ए०एस० अपर सचिव शहरी विकास, मा० मुख्यमंत्री, निदेशक, शहरी विकास, देहरादून, निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS) तथा निदेशक, महिला कल्याण को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए जिलाधिकारी, चम्पावत के पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है।