नई दिल्ली : कई दिनों से चर्चा चल रही है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 2000 रुपए के नोट बदलने की अंतिम तारीख बढ़ा सकता है. क्योंकि अभी मार्केट में 6 प्रतिशत से ज्यादा 2000 के नोट शेष हैं. लेकिन आरबीआई ने ऐसी किसी भी खबर से इनकार किया है. आरबीआई का कहना है कि 30 सिंतबर शाम पांच बजे तक बचे हुए नोट बदले जा सकते हैं. उसके बाद वे कागज के टुकडे हैं. हालांकि चर्चा ये भी है कि सिर्फ उन लोगों को 1 माह का और समय मिल सकता हैं. जो देश के बाहर रहते हैं. यानि एनआरआई हैं. हालांकि अभी ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है…
NRI के लिए अंतिम तारीख हो सकती है एक्सटेंड
मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि रिजर्व बैंक विदेश में रहने वाले भारतीयों और NRI के लिए 2000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन को आगे 31 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा सकता है. लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. आरबीआई ने पहले ही साफ कहा था कि 30 सितंबर के बाद 2000 का नोट रद्दी हो जाएगा. आपको बता दें कि अभी सिर्फ 94 प्रतिशत ही 2000 के नोट वापस बैंक में पहुंचे हैं. यानि लगभग 6 प्रतिशत नोट अभी भी मार्केट में हैं. हालांकि बैंक ने कहा है कि आज आखिरी मौका है, इसके बाद 2000 के नोट पूरी तरह चलन से बाहर हो जाएंगे।
इतने नोट पहुंचे हुए वापस
सितंबर प्रथम सप्ताह में जारी रिपोर्ट के मुताबिक करीब 93 फीसदी 2000 रुपये के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं. करीब 24,000 करोड़ रुपये यानी 7 फीसदी राशि का बैंकिंग सिस्टम में आना शेष है. हालांकि ये 2 सितंबर को जारी रिपोर्ट के मुताबिक आंकड़ें हैं. उसके बाद भी काफी नोट बैंक में वापस आए होंगे. लेकिन बताया जा रहा है कि अभी भी कुछ प्रतिशत नोट मार्केट में हैं. जिन्हें बदलने या जमा कराने का आज अंतिम मौका है।