पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड स्लाइडर

कनाडा से रामनगर पहुंची इंजीनियरिंग की छात्रा, 12वीं पास प्रेमी से रचाई शादी

रामनगर: इंस्टाग्राम पर हुए प्यार के बाद से एक युवती प्यार में इतना पागल हुई की कनाडा से पढ़ाई छोड़-छाड़ कर उत्तराखंड आकर अपने प्रेमी से विवाह कर लिया है. कनाडा में पढ़ाई कर रही इंजीनियरिंग की रामनगर आकर 12वीं पास युवक से शादी कर ली। मोबाइल लोकेशन के आधार पर छात्रा के परिवार वाले भी हैदराबाद पुलिस के साथ रामनगर के मालधन गांव पहुंच गए।

बेटी के शादी करने को लेकर दोनों पक्षों में खूब विवाद हुआ। मामला कोतवाली तक पहुंच गया, लेकिन छात्रा के बालिग होने चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रा युवक के साथ चली गई।

मूल रूप से तेलंगाना राज्य के हैदराबाद की रहने वाली छात्रा कनाडा में अपने माता-पिता के साथ इंजीनियरिंग की दूसरे वर्ष की पढ़ाई करती है। छात्रा की मां कनाडा में प्रोफेसर व पिता भी कनाडा में ही इंजीनियर है।
युवती कुछ दिनों के लिए हैदराबाद घूमने आई थी। 11 जुलाई को वह घूमने जाने की बात कहकर लापता हो गई। चिंतित परिवार की ओर से इसी दिन सैफाबाद थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक छात्रा की पहले से ही रामनगर के मालधनचौड़ में रहने वाले गिरिजा शंकर नाम के युवक से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती थी।

वह हैदराबाद से मालधन पटरानी में युवक के घर पहुंच गई। सोमवार को सुबह उन्होंने मालधन के मंदिर में शादी कर ली। इसी बीच मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करके हैदराबाद पुलिस भी छात्रा के स्वजन के साथ युवक के घर पहुंच गई।
इस पर युवक व युवती पक्ष के लोगों के बीच जमकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग रामनगर कोतवाली पहुंच गए। जहां एसएसआइ नयाल के समक्ष लड़की पक्ष ने नाराजगी जताई। पुलिस ने छात्रा की काउसंलिंग की। उसे समझाया लेकिन बात नहीं बनी युवती अपने प्रेमी के घर चली गई.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!