ब्लॉक बहादराबाद में कार्यरत कर्मचारी सतेंद्र पुत्र रविंदर, निवासी ग्राम अंबूवाला, थाना पथरी ने शनिवार सुबह ज़हर खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में सुबह 11:20 बजे जीडी अस्पताल, हरिद्वार में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 11:55 बजे उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, सतेंद्र ने यह कदम किसी प्रारंभिक जांच के डर से उठाया। हालांकि अब सबसे बड़ा सवाल यह है — आख़िर ऐसी कौन-सी जांच थी, जिसके चलते सतेंद्र को अपनी जान देने जैसा कदम उठाना पड़ा?