भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी जोगेंद्र सिंह पुंडीर द्वारा उत्तराखंड के लोक पर्व इगास पर भैलो कार्यक्रम किया गया आयोजन
उत्तराखंड के लोक पर्व इगास के शुभ अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी जोगेंद्र सिंह पुंडीर द्वारा इंदिरा नगर कालोनी के निकट सीमाद्वार पार्क में भैलो कार्यक्रम भव्य आयोजन किया गया। इस खास अवसर उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मनमोहक व आकर्षक बनाने के लिए उत्तराखंड ग्रामीण क्षेत्र से कुछ कलाकार ने भैलों कार्यक्रम के जरिए अपनी प्रस्तुति दी। वही इस खास अवसर पर जोगेंदर सिंह पुंडीर ने सभी लोगों को इगास पर्व की शुभकामनाएं दी। व कहा कि उत्तराखंड के गढवाल परिक्षेत्र में दीपावली के ग्यारह दिन बाद यह पौराणिक त्यौहार मनाया जाता है जिसे ईगास बग्वाल कहते हैं। इस दिन का खास आकर्षण का केंद्र पारम्परिक भेलो का आयोजन। बड़ी बग्वाल की तरह इस दिन भी दिए जलाते हैं, पकवान बनाए जाते हैं।
यह ऐसा समय होता है जब पहाड़ धन-धान्य और घी-दूध से परिपूर्ण होता है। बाड़े-सग्वाड़ों में तरह-तरह की सब्जियां होती हैं। इस दिन को घर के कोठारों को नए अनाजों से भरने का शुभ दिन भी माना जाता है। by
इस अवसर पर नई ठेकी और पर्या के शुभारम्भ की प्रथा भी है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री जोगेंद्र सिंह पुंडीर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी उपस्थित रहे वह स्थानीय पार्षद श्रीमती मीरा कठैत जी और प्रेम नगर मंडल के महामंत्री श्री कैप्टन भोपाल चंद जी वार्ड अध्यक्ष विनोद रावत जी वार्ड के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार जी कैंट विधानसभा के मीडिया प्रभारी सुनील घड़ियाल जी कमला भट्ट जी आंदोलनकारी आरती ध्यानी जी अनुराग यादव जी कमलेश दुबे जी श्रीमान जी जी वाह रे जी अजीत सिंह जी संदीप जी और सम्मानित क्षेत्रवासी वासी उपस्थित रहे
वही कार्यक्रम की सह संयोजिका पार्षद श्रीमती मीरा कठेथ जी ने पुंडीर जी को धन्यवाद दिया ।