उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के संयोजक रहे जोत सिंह बिष्ट ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है, जोत सिंह बिष्ट इससे पहले कांग्रेस पार्टी में अहम पदों पर रह चुके हैं, बाद में उन्होंने आप पार्टी का दामन थाम लिया था, उन्हें तेज तर्रार नेता माना जाता है, कल आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उनके भाजपा में शामिल होने के के कयास लगाए जा रहे थे, आज भाजपा मुख्यालय देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की उपस्थिति में उन्होंने बीजेपी का कमल थाम लिया है, उनके साथ आरपी रतूड़ी और कमलेश रमन भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इससे पहले आपके कर्नल कोठियाल भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
उत्तराखंड में आप पार्टी के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है। वही आप ने आप पार्टी को चलती हुई ट्रेन बताया है उनका कहना है पार्टी अब ट्रेन जैसा विशाल रूप ले चुकी है, ट्रेन में दो-चार मुसाफिर उतरते रहते हैं तो सैकड़ों चढ़ भी रहे हैं। उत्तराखंड में नेतृत्व विहीन हुई आप पार्टी जल्द ही नए कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करेगी।