देहरादून : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का वीडियो (जिसमें वह गढ़वाल के लोगों को यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि गढ़वाल के लोगों में शर्म नहीं है दुनियां उनपर थूक रही है) वायरल होने के बाद जहां भाजपा करन माहरा को घेरने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ करन अपने इस बयान को लेकर अब माफी मांग ली है, साथ ही उन्होंने कहा है कि यह बयान काटकर प्रस्तुत किया जा रहा है जबकि उन्होंने किसी भी ऐसे संदर्भ में यह बयान नहीं दिया जिसमें गढ़वाल के लोगों का अपमान हुआ हो। उन्होंने बताया की पौड़ी गढ़वाल वीरों की भूमि रहा है वहां कई महान लोग पैदा हुए हैं। साथ ही उन्होंने आगे कहा की “मैने सिर्फ अंकिता भंडारी को लेकर पौड़ी गढ़वाल जिसे आमतौर पर गढ़वाल कहा जाता है वहां के लोगों को यह बात कही थी वह भी पूरी बात को हटाकर वीडियो में सिर्फ एडिट वाला हिस्सा ही रखा गया है” दूसरी तरफ करन माहरा ने अब साफ कह दिया है कि उन व्यक्तियों को पार्टी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी जो पार्टी विरोधी काम करती है पूर्व में भी यह लोग वह पार्टी विरोधी काम करते आए हैं लेकिन अब ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
करन के कहा की सब जानते हैं वो कौन हैं जो ऐसा काम करते रहते हैं, वो तीन दोस्त जो पहले भी ऐसा करते रहे हैं। पूर्व में जब विधानसभा चुनाव थे उस टाइम भी जो दाढ़ी वाला वीडियो हरीश रावत जी का वायरल हुआ था वो भी इन्ही में से एक दोस्त ने किया था। ये तीनों कुछ न कुछ करते रहते हैं लेकिन अब इन्हें बर्दास्त नही किया जाएगा। अनुशासन समिति इनपर करवाही करेगी।
सुने पूरा बात जो करन माहरा ने कही।