कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में इंदु पवार ने ठोकी है ताल, बीजेपी ने अभी नही करा दावा

इस बार चुनावी सरगर्मी बहुत तेज है आम आदमी पार्टी ने आधे से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं और वहीं कांग्रेस भी अपने दावेदारों को उतारने में जुटी है चमोली के कर्णप्रयाग से इंदु पंवार ने ताल ठोकी है हालांकि बीजेपी अपना उम्मीदवार कर्णप्रयाग सीट से तय नहीं कर पाई है।

कर्णप्रयाग सीट पर टिकटों की दावेदारी लगातार बढ़ती जा रही है। कांग्रेस की महिला उपाध्यक्ष इंन्दू पंवार नें “बेटी हूं मैं लड़ सकती हॅू“ के तहत उन्होंने अपनी दावेदारी प्रदेश प्रभारी को भेजी है। इंन्दू पंवार की कर्णप्रयाग सीट से दावेदारी पर क्षेत्र का सियासी पारा तेजी से गर्म होने लगा है।

आपको बता दे कि,साल 2013 से 2018 तक इंन्दू पंवार नगर पालिका गौचर की सभासद रही है। साथ ही जिला नियोजन समिति की सदस्य भी रह चुकी है। इस दौरान उनके द्वारा गौचर नगर क्षेत्र में कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया गया है। इनकी पार्टी में सक्रिय भागेदारी को देखते हुए कांगेस पार्टी ने इन्हें 2018 में नगर पालिका अध्यक्ष का उम्मीदवार भी बनाया गया था। हॉलाकि इन्दू पंवार कुछ ही वोटों से यह चुनाव हार गई थी। लेकिन संगठन में सक्रियता के चलते इन्दू पंवार को महिला कांग्रेस में उपाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।

इंन्दू पंवार ने कहा कि मैं लड़की हूॅ लड़ सकती हूॅ के फार्मूले के तहत उन्होंने टिकट की दावेदारी की है। पार्टी का जो भी निर्णय होगा उसके अनुसार ही काम किया जायेगा। सत्ताधारी भाजपा की जनविरोधी सरकार को एकजुट होकर उखाड़ फेका जायेगा।

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *