उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश एवं आपदा को देखते हुए सीएम पुष्कर धामी का केदारनाथ भ्रमण निरस्त
मुख्यमंत्री धामी को धामों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लेना था
आपको बता दें कि मौसम विभाग द्वारा राज्य में आगामी 3 दिनों तक भारी से भारी वर्षा की चेतावनी दी गयी है। इसी का परिणाम हैं कि उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों से लगातार आपदा की खबरें आ रही है।
केदारपुरी का पुनर्निर्माण मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में है। केदारनाथ धाम में प्रथम चरण के कार्य लगभग पूर्ण होने को हैं, जबकि अब दुसरे चरण के कार्य प्रारंभ होने हैं। यही नहीं, प्रधानमंत्री ने पूर्व में केदारनाथ की तरह ही बदरीश पुरी विकसित करने के मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश सरकार को दिए थे।
सूत्रों ने यह भी बताया था कि इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मंगलवार से राज्य के पांच दिवसीय भ्रमण पर निकलना था। इस दौराना उन्हें कई कार्यक्रमों में शामिल होना था। आज सीएम धामी को रुद्रप्रयाग में भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में हिस्सा लेना था। इसी के साथ मुख्यमंत्री को केदारनाथ में पुर्नर्निमाण कार्यों का जायजा भी लेना था। जिसके बाद मुख्यमंत्री को चमोली का दौरा था। 22 जुलाई को धामी पिथौरागढ़ में कार्यकर्ताओं के बीच रहेंगे और 22 व 23 जुलाई को खटीमा (यूएसनगर) जाएंगे। लेकिन फिलहाल मौसम ठीक न होने से मुख्यमंत्री का दौरा निरस्त हो गया है।