केजरीवाल कि रैली में उमड़ा जन सैलाब, सरकार बनते ही उत्तराखंड के लोगों के लिए तीर्थ यात्रा फ्री में कराने का करा वादा

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने एकदिवसीय हरिद्वार दौरे पर ।

सरकार बनते ही उत्तराखंड के लोगों के लिए तीर्थ यात्रा सुचारू करेंगे केजरीवाल |

हरिद्वार पहुंचते ही आम आदमी पार्टी द्वारा केजरीवाल का किया गया भव्य स्वागत |और इसके बाद केजरीवाल ने ऑटो में बैठकर हरिद्वार में रैली में प्रतिभाग किया ।

हरिद्वार में अरविंद केजरीवाल ने सिडकुल स्थित एक होटल में टेंपो चालकों के साथ संवाद किया उसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में तीसरी बड़ी घोषणा भी की। प्रेस वार्ता कर अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि यदि 2022 में विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड के लोगों के लिए तीर्थ यात्रा सुचारू करेंगे। इस योजना के तहत निशुल्क अयोध्या की यात्रा करवाई जाएगी की और इस यात्रा में जाने वाले लोगों की ऐसी ट्रेन के सफर से लेकर आना जाना और खाना सब कुछ मुफ्त केजरीवाल सरकार की तरफ से होगा। इसी तर्ज पर मुस्लिम समुदाय के लिए अजमेर शरीफ और सिखों के लिए करतारपुर साहिब की निशुल्क यात्रा का प्रावधान रखा जाएगा।
केजरीवाल ने भाजपा कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के पास एक दूसरे के खिलाफ आरोप के सिवा और कुछ नहीं है लेकिन सजा किसी को नहीं मिलती। इन दोनों पार्टियों के बीच में उत्तराखंड की आम जनता पिसती है। इसलिए आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में उत्तराखंड में आ रही है। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही निशुल्क बिजली के साथ ही बेहतर पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी बंद कमरे में बैठकर घोषणा नहीं करती। चुनाव से पहले उत्तराखंड के लोगों को एक कंपलीट घोषणा पत्र जारी किया जाएगा आखिर में परशुराम चौक से लेकर शंकर चौक तक रोड शो भी निकाला इस रोड शो में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। गाड़ी पर सवार अरविंद केजरीवाल को देखने के लिए स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
लोगों ने अपने घरों की छत पर अरविंद केजरीवाल की रैली देखि

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *