पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड

घोषणा करने में केजरीवाल बीजेपी- कांग्रेस से भी आगे

हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल आज हल्द्वानी में थे। यह उनका उत्तराखंड का तीसरा और हल्द्वानी का पहला दौरा था। अपेक्षाओं के अनुरूप इस बार भी केजरीवाल ने जनहित की घोषणाएं की। सबसे बड़ा वादा उत्तराखंड के बेरोजगार युवकों से किया कि सत्ता में आते ही उन्हें रोजगार की गारंटी दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए बड़ी घोषणाएं की।

ये किये दावे

1.प्रदेश के हर युवा को रोजगार देना आप की प्राथमिकता होगा। रोजगार मिलने तक 5 हजार,हर परिवार से एक बेरोजगार को मासिक भत्ता दिया जाएगा।
2. सरकारी और प्राइवेट सैक्टर में 80 प्रतिशत रोजगार स्थानीय उत्तराखंड के लोगों के लिए दिए जायेंगे।
3.सरकार बनने के 6 महीनों के भीतर एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
4. रोजगार पंजीयन के लिए हमारी सरकार जॉब पोर्टल संचालित करेगी, जिसमें जॉब देने और जॉब लेने वालों को आपस में जोड़ा जाएगा और उनको रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
5. रोजगार को बढ़ावा देने और पलायन रोकने के लिए अलग से मंत्रालय बनाया जायेगा।

तिरंगा संकल्प यात्रा में शामिल हुए केजरीवाल,यात्रा में उमड़ा हजारों का जनसैलाब

अरविंद केजरीवाल तिरंगा संकल्प यात्रा में भी शामिल हुए । उन्होंने खुद तिरंगा की अगुवाई करते हुए तिरंगा लहराया और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ तिरंगा लहराते , खुले वाहन पर रोड शो किया। इस दौरान हजारों लोगों का जनसैलाब हल्द्वानी की सड़कों पर उतर गया था हर जगह लोग पूरे जोश के साथ तिरंगा लिए अरविंद केजरीवाल के साथ इस यात्रा में शामिल हुए। श्री अरविंद केजरीवाल भी एक हाथ में माइक और एक हाथ में तिरंगा लिए लोगों का जोश बढ़ाते रहे । इस दौरान खुद अरविंद केजरीवाल और भीड़ ने भारत माता की जय के नारों से पूरे माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर यात्रा में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तिरंगा देखकर कुछ कुछ होता है, दिल की धड़कन बढ़ जाती है। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी दूसरी पार्टियों की तरह नही है।हम मर मिट जायेंगे लेकिन तिरंगा झुकने नहीं देंगे।
इसके बाद यात्रा में शामिल हुए लोगों का अरविंद केजरीवाल ने तहे दिल से धन्यवाद करते हुए तिरंगा यात्रा का समापन किया ।

उत्तराखंड का पानी और जवानी राज्य के काम नहीं आ रही :कर्नल कोठियाल,सीएम प्रत्याशी

कर्नल कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड का पानी और यहां की जवानी यहां के काम नहीं आ रही है। यहां के परिवारों की यही समस्या है कि उनका बेटा बड़े होकर क्या करेगा। यहां का युवा फुर्तीला और जोशीला है। हमने यूथ फाउंडेशन के माध्यम से युवाओं के लिए जो किया वह सभी जानते हैं। हालत यह है कि 25 हजार देकर मुझे 8 हजार की नौकरी मिल सकी। हमे पूरी उम्मीद है युवा आप को देकर उत्तराखंड का नवनिर्माण करेगा। उन्होंने युवाओं से ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने का वादा भी किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!