टिहरी जिले के थत्यूड मोटर मार्ग पर सोमवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया। बंदरकोट से लगभग दो किलोमीटर आगे एक डंपर (यूके16 सीए 0375) अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में डंपर चालक रितेश पुत्र रघुदास, निवासी ग्राम बागी जौनसार की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क की दीवार अचानक बैठ गई, जिससे डंपर सीधे खाई में जा गिरा। दुर्घटना के समय आस-पास मौजूद अन्य वाहन चालकों ने रितेश को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन शव डंपर के नीचे दबा होने के कारण सफल नहीं हो सके।
घटना की सूचना तुरंत 112 पर दी गई, जिसके बाद कैपटी पुलिस, नैनबाग चौकी, एसडीआरएफ डाकपत्थर और 108 एंबुलेंस सेवा की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद राहत टीम ने शव को बाहर निकाला और आगे की कार्रवाई शुरू की। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।