केजरीवाल ने की 5 बड़ी घोषणाए।
सरकार बनने पर प्रदेश की जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली।
बेरोजगारी भत्ता 5000 रुपये।
प्रदेश के बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा।
18 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह ।
शहीदों के परिजनों को एक करोड़ रुपये सम्मान निधि।
चुनावी बिगुल बजाने देहरादून पहुंचे आप आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पांचवी बड़ी घोषणा की है। जिसके तहत उत्तराखंड राज्य के शहीद परिवारों को एक करोड़ रुपए का सम्मान राशि दिया जाएगा। इसके साथ ही रिटायर्ड हो चुके जवानों को राज्य सरकार में नौकरी दी जाएगी, ताकि उत्तराखंड के नवनिर्माण में भी जवानों का सहयोग मिल सके। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने आज बड़ी घोषणा की है जिसमें से चार बड़ी घोषणाएं आम आदमी पार्टी पहले ही कर चुकी है तो वही सोमवार को देहरादून पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पांचवी बड़ी घोषणा की है।
यही नहीं, देहरादून के परेड ग्राउंड में संबोधन के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सैनिकों और दलितों के पक्ष में भी जमकर बोला। तो वही संबोधन के दौरान बाबा भीमराव अंबेडकर का भी जिक्र किया। केजरीवाल ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर चाहते थे कि देश का हर बच्चा अच्छी शिक्षा ग्रहण करें और उसी नक्शे कदम पर चलकर वो भी ऐसा करेंगे कि देश के सभी बच्चों को एक अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। यही नहीं, सत्ताधारी पार्टी भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इन दोनों ही पार्टियों ने बच्चों को अच्छी शिक्षा से वंचित रखने की लाख कोशिशें की हैं।
गौर हो कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड राज्य में सरकार बनने पर प्रदेश की जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने की पहली घोषणा की थी। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने और जब तक उन्हें रोजगार नहीं मिलता है तब तक 5000 रुपये भत्ता देने की दूसरी घोषणा की थी। प्रदेश के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराए जाने को लेकर केजरीवाल ने तीसरी घोषणा की थी। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड राज्य मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने की चौथी घोषणा की थी। तो वही सैनिक कार्ड खेलते हुए अरविंद केजरीवाल ने अपनी पांचवी घोषणा में शहीदों के परिजनों को एक करोड़ रुपये सम्मान निधि देने की बात कही है।