पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

स्लाइडर

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में आए 3064 नए पॉजिटिव मामले, 11 मरीजों की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है। नए पॉजिटिव मरीजों की रफ्तार थमती नहीं दिख रही है। राज्य के स्वास्थ्य महकमे द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 3064 नए पॉजिटिव मामले मिले जबकि कोरोना से 11 मरीजों की मौत हो गई। चिंताजनक आंकड़ा यह है कि अब एक्टिव केस बढ़कर 31280 हो गए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामले 403465 पर पहुंच गए हैं। कोरोना महामारी में अब तक 7491 मौतें हो चुकी हैं।

राज्य में सैंपल पॉजीटिविटी 11.76 फीसदी हो गई है जबकि रिकवरी रेट 88.32 फीसदी हो गया है।

आज अगर जिलों की बात करें तो देहरादून में कोरोना के 870 केस आए हैं।

यूएसनगर में 529

नैनीताल में 243

अल्मोड़ा में 148

बागेश्वर में 67

चमोली में 169

चंपावत में 28

हरिद्वार में 485

पौड़ी में 306

पिथौरागढ़ में 37

रूद्रप्रयाग में 25

टिहरी में 58

उत्तरकाशी में 99 नए मामले सामने आए।

आज देहरादून में नौ मरीजों की मौत हुई जबकि नैनीताल और पौड़ी में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। आज राहत की खबर यह रही है कि कोरोना के 2985 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!