पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

स्लाइडर

कोरोना विस्फोट: 2 संक्रमितों की मौत सहित आज 3848 कोरोना पॉजीटिव मामले

1184 लोग रिकवर ।

एक्टिव केस 14892

अकेले देहरादून में 1362 नए मामले

देहरादून बना करोना हॉटस्पॉट।

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर बेक़ाबू होती दिख रही है। इस साल के साथ शुरू हुई नए पॉजीटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी अब भयावह रूप अख़्तियार करती जा रही है। शनिवार को राज्य में 3848 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले। जबकि 1184 लोग रिकवर हुए।  इसके बाद अब राज्य में एक्टिव केस 14892 हो गए हैं। आज राज्य में दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई जबकि अब राज्य में सैंपल पॉजीटिविटी रेट 12:42 फीसदी हो गई है। वहीं रिकवरी रेट घटकर 91.90 फीसदी रह गई है।

देहरादून के बाद अब नैनीताल, हरिद्वार और यूएसनगर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

देहरादून: 1362 नए मामले

नैनीताल: 719

हरिद्वार: 641

यूएसनगर : 412

अल्मोड़ा : 128

बागेश्वर : 75

चमोली : 63

चम्पावत: 67

पौड़ी : 168

पिथौरागढ़ : 50

रुद्रप्रयाग : 26

टिहरी : 109

उत्तरकाशी: 28

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!