1184 लोग रिकवर ।
एक्टिव केस 14892
अकेले देहरादून में 1362 नए मामले
देहरादून बना करोना हॉटस्पॉट।
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर बेक़ाबू होती दिख रही है। इस साल के साथ शुरू हुई नए पॉजीटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी अब भयावह रूप अख़्तियार करती जा रही है। शनिवार को राज्य में 3848 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले। जबकि 1184 लोग रिकवर हुए। इसके बाद अब राज्य में एक्टिव केस 14892 हो गए हैं। आज राज्य में दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई जबकि अब राज्य में सैंपल पॉजीटिविटी रेट 12:42 फीसदी हो गई है। वहीं रिकवरी रेट घटकर 91.90 फीसदी रह गई है।
देहरादून के बाद अब नैनीताल, हरिद्वार और यूएसनगर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
देहरादून: 1362 नए मामले
नैनीताल: 719
हरिद्वार: 641
यूएसनगर : 412
अल्मोड़ा : 128
बागेश्वर : 75
चमोली : 63
चम्पावत: 67
पौड़ी : 168
पिथौरागढ़ : 50
रुद्रप्रयाग : 26
टिहरी : 109
उत्तरकाशी: 28