डोईवाला के लच्छी वाला टोल प्लाजा पर आ धमका हाथी। cctv में कैद हुई गजराज की चहलकदमी।
वाहन चालकों और टोल संचालकों में मचा हड़कंप।
लच्छीवाला वन रेंज के एलिफेंट कोरिडोर वाले स्थान पर बना हुआ है टोल प्लाजा।
अक्सर इसी रास्ते से जंगल के हाथी एक जंगल से दूसरे जंगल की ओर करते है आवाजाही।
पूर्व में भी कई बार टोल प्लाजा के पास से गुजरे है हाथी।
भविष्य में हाथियों की रोक थाम नही हुई तो घट सकती है बड़ी घटना।
हाईवे होने के कारण देहरादून लच्छी वाला डोईवाला के बीच बहुत बड़ी संख्या में वाहनों की होती है आवाजाही।