हरिद्वार : एक मां ने ठीक ही कहा था कि साहब आप आधा इंच कम होने पे आप भर्ती नही करते हो तो हम कैसे आधा शरीर ले लें अपने बच्चे का । बात कड़वी है पर सच्ची है ।
राज्य का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया। रुड़की के रहने वाले 38 साल के सुनीत कुमार गुवाहाटी शहीद हो गए हैं। वह करीब तीन हफ्ते पहले घर पर छुट्टियां बिताने के बाद वापस लौटे थे। उनकी शहादत की खबर के सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। 22 सितंबर को आर्मी के जवानों के साथ गाड़ी में गुवाहाटी से एक दूसरे स्थान पर जा रहे थे इस बीच हादसा हो गया। अचानक गाड़ी पलटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां 11 अक्टूबर की शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया। वह 20 दिन पहले ही सुनीत छुट्टियां मना कर वापस ड्यूटी पर लौटे थे। सुनीत कुमार के दो बेटे हैं। उनका बड़ा बेटा 12 साल का है और छोटा बेटा 8 साल का है। गांव को बेटे के पार्थिव शरीर के पहुंचने का इंतजार है