देहरादून: लोगों में सोशल मीडिया का भूत ऐसा चढ़ा है की कुछ कहा नहीं जाता, आजकल हर कोई रातों रात सोशल मीडिया के माध्यम से फेमस होना चाहता है,
उत्तराखंड: भाजपा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेने के बाद उसके साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया में वायरल करने का आरोप लगाया है। आप देख सकते हैं कि इस एडिटेड ट्वीट में भाजपा के हारने और मदन कौशिक के इस्तीफा देने की भ्रामक बातें कही गई हैं।
उन्होंने इस संबंध में एसएसपी देहरादून को पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। शेखर वर्मा की ओर से एसएसपी को लिखे गए पत्र के अनुसार, इससे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। सोशल मीडिया, फेसबुक पर प्रदीप नामक व्यक्ति ने एक पोस्ट में ट्विटर का स्क्रीनशॉट लेकर उसको एडिट करके पोस्ट डाली गई है, जिससे भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड सहित प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की छवि खराब करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने एसएसपी को लिखा कि इसके प्रमाण स्वरूप आपको उस का स्क्रीनशॉट का प्रिंट आउट इस पत्र के माध्यम से दे रहा हूं। कहा कि दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय। आप भी देखें एसएसपी को लिखा गया पत्र…