उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है आये दिन सड़क दुर्घटना के कारण लोगों की अकाल मृत्यु हो रही है आखिर इस तरह अकाल मौत का जिम्मेदार कौन ? ओवर स्पीड गाड़ी पर लगाम क्यों नहीं कसती पुलिस खबर हरिद्वार जिले रुड़की में दर्दनाक हादसा हो गया , तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी, टक्कर हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत।
रूड़की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में नसीरपुर गांव स्थित गंगनहर पुल के पास तेज़ गति से आ रही कार ने दो बाइक सवारो को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगने पर मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को रूड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहाँ से उपचार के दौरान दोनों घायल युवकों की मौत हो गई, वहीं इस घटना से मृतकों के परिजनों में शोक की लहर है।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि नसीरपुर गंगनहर पुल के पास क्रेटा कार ने बाइक सवारों को टक्कर मारी दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल भिजवा जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई और साथ ही क्रेटा कार को पुलिस ने जब्त कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।
हादसे में मृतकों की पहचान दीपक राठी (38 ) और सोहनवीर (26 ) के रूप में हुई है ,दीपक लखनोती हरायटी थाना पुरकाजी का रहने वाला था। जबकि सोहनवीर गांव वरमाला थाना रमाला बड़ौत का निवासी था।