देहरादूनः राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को ज्ञापन देने जा रहे किसान नेताओं व किसानों के साथ पुलिस पर बदसलूकी का आरोप के साथ ही किसानों की गिरफ्तारी की प्रदेश कांग्रेस ने घोर निंदा की है। गिरफ्तार किए गए किसानों के प्रति समर्थन व्यक्त करने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना पुलिस लाइन पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की ओर से किसानों को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया।
यहां कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार जिस प्रकार से किसानों की उपेक्षा कर रही है आने वाले समय में देश और प्रदेश का किसान भाजपा को इसका सबक जरूर सिखाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह के तानाशाही रवैय्ये से मोदी सरकार ने किसान विरोधी कानूनों को बना कर किसानों के खिलाफ साजिश रची है उसे देश का किसान न कभी स्वीकार करेगा ना ही केंद्र सरकार को माफ करेगा। गिरफ्तार किसान नेता सरदार जगतार सिंह बाजवा ने श्री धस्माना को किसानों की सुध लेने के लिए धन्यवाद दिया । इस अवसर पर सीपीएम नेता सुरेंद्र सिंह सजवाण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरदार तजेंद्र सिंह, सरदार जगरूप सिंह, महेश जोशी आदि उपस्थित रहे।