आज एक बार फिर से प्रधानमंत्री केदरनाथ पहुंचेंगे, मोदी जी के आगमन पर चारों तरफ सुरक्षा की गई है 1000 से अधिक पुलिस बल केदार नाथ पहुंच गई है बाबा केदार के मंदिर को 10 कुंटल फूलों से सजा दिया गया है आपको बता दें कि 2013 में केदारनाथ आपदा के बाद आज मोदी जी का पांचवा दौरा केदारनाथ का है । और केदारनाथ का पुनर्निर्माण पूर्ण रूप से संपन्न हो गया है।
केदारधाम में प्रधानमंत्री 8 बजे पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद सुबह 8:35 बजे प्रधानमंत्री मोदी आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण सहित 9:40 बजे केदारनाथ में अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। केदारनाथ दौरे पर उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के को देखते हुए भी एक विशाल रैली को भी संबोधित करेंगे। मंदाकिनी आस्थापथ, संगम घाट, फर्स्ट एड पर्यटन केंद्र, अस्पताल और पुलिस थाने, कमांड व कंट्रोल सेंटर, रेन शेल्टर, प्रशासनिक कार्यालय और सरस्वती नागरिक सुविधा भवन जैसे 180 करोड़ रुपये के कई निर्माण कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे।
ये है पूरा मिनट टू मिनट प्रोग्राम
सुबह 6: 40 पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी
6:45 पर सेना के हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना होंगे पीएम।
7:45 पर केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे ।
8:00 बजे केदारनाथ में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे।
9:40 से 10:30 तक आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण और संबोधन करेंगे।
11:10 पर केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे।
12:20 पर जौलीग्रांट पहुंचेंगे पीएम मोदी।
12:25 पर विशेष विमान से दिल्ली के लिए खाना होंगे।