आज सावन का पहला सोमवार है। यहां इसे खास तौर पर मनाया जाता है। लेकिन आसमान सुबह से ही रंगत में बाधा बना है। लेकिन बावजूद इसके शिवालयों में भक्तजनों की खासी तादाद रही। कोरोना मानकों का कई जगहों पर मखौल भी उड़ा लेकिन आस्था में कहीं कमी नहीं देखी गई। मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना का सिलसिला अनवरत चलता रहा। देहरादून से लेकर पौड़ी, पैठाणी, खिर्सू, हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ ही कुमाउं के नैनीताल हल्द्वानी आदि जनपदों में स्थित शिव मंदिरों में सोमवार की व्रत की धूम रही।