मुख्यमंत्री की कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम् फैसले

सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबनेट बैठक के दौरान अहम् फैसले लिए गए
बैठक में मंत्रियों के साथ प्रदेश हित पे चर्चा की गई

1- बंगाली समुदाय के लोगो को जाती प्रमाण पत्र में पूर्वी पाकिस्तान लिखा जाता था, अब पूर्वी पाकिस्तानी या पूर्वी बंगाली शब्द को हटाने का निर्णय लिया गया,

2- हिमालय विश्वविद्यालय का नाम महाराज अग्रसेन हिमालय गढ़वाल विश्वविद्यालय किया गया,

3- बदरीनाथ ओर केदारनाथ धाम के मास्टर।प्लान को पीएमसी नियुक्त किया गया,
बदरीनाथ मास्टर प्लान के फेज 1 में 9 सरकारी कार्यालय ध्वस्त होंगे,

4- विशेष प्राविधान अधिनियम 2018 में मलिन बस्तियों के अतिक्रमण अधिनियम को 6 वर्ष के लिए बढ़ाया गया, अब 6 साल को कोई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही नही होगी,

5- नर्सिंग विधायल बाजपुर में पदों के सृजन को कैबिनेट को मंजूरी, 70 पद सृजित होंगे,

6- डेयरी विकास अधिनस्त सेवा नियमावली का गठन हुआ,

7- सरकारी महाविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी का मानदेय बढ़ाया गया, 35 हजार किया गया मानदेय,
8- उत्तराखंड सिंचाई विभाग के मेट पदों को समूह ग में सम्मलित किया गया , पहले ये पद चतुर्थ श्रेणी में आते थे,

9- फ्लोन्टिंग सोलर पावर यूनिट यूएसनगर को अब वापस लिया गया,

10- उत्तराखंड अधिनस्त सेवा चयन आयोग में समीक्षा अधिकारी और व्यक्तिकसहयक नियमावली को प्रख्यापित किया गया,

11- जोशीमठ में एसटीपी प्लांट के लिए जमीन खरीदने की मिली मंजूरी,

12- बिक्री के लिए शेष रही गयी शराब की 25 दुकानों पर लगे अधिभार को 50 प्रतिशत कम किया गया,

13 – परिवहन निगम को दिया गया बजट, 16 करोड़ 17 लाख रुपये दिए गए,

14- विधवा पेंशन के मानक शिथिल किये गए, अब सालाना आय 15 हजार से बढ़ाकर 45 हजार की गई आय,

15 – एसजीएसटी विधेयक विधानसभा सत्र मे सदन के पटल पर प्रस्तुत किया जाएगा, पुर्नस्थापित होगा विधेयक,

16- वाणिज्य विवाद में कोर्ट अब देहरादून के बाद हल्द्वानी में भी स्थापित होगी, 9 पदों का सृजन किया गया, ऐडिसनल जज का पद भी सृजित किया गया

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *